लातेहार: जिले के मनिका प्रखंड क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और पूरे उत्साह के साथ में मनाया गया। अवसर पर प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा विभिन्न प्रतिष्ठानों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर जगह तिरंगे की शान और राष्ट्रगान की गूंज से माहौल देशप्रेम से सराबोर रहा। प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ संदीप कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। मनिका थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास ने झंडोत्तोलन किया और पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को संविधान की रक्षा और जनसेवा की शपथ दिलाई।

वहीं वन विभाग के रेंज कार्यालय में रेंजर ठाकुर पासवान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं लैंपस कार्यालय में वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पासवान ने तिरंगा फहराया और उपस्थित लोगों को आपसी भाईचारे एवं राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया। शैक्षणिक संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। मनिका उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक मृगेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, ईमानदारी और परिश्रम के साथ देश के निर्माण में योगदान देने की अपील की। अवसर पर जहां छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिव्य क्षितिज कुजूर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने निष्ठा के साथ जनसेवा करने का संकल्प लिया।

By Admin

error: Content is protected !!