रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जवाहरनगर पंचायत में बुधवार की सुबह एक खपरैल घर में भीषण आग लग गई। जिससे घर के कई सामान जलकर खाक हो गए। आस-पड़ोस के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन नौ बजे डॉन बॉस्को स्कूल के निकट मोहल्ले में रहनेवाले जगेश्वर उरांव के घर में आग लगी देख आस-पास के लोग जुट गए। आग बुझाने की कवायद शुरू हुई। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं काम पर गए जगेश्वर उरांव और उनकी पत्नी रीता लिंडा को फोन पर इसकी जानकारी दी गई। दोनों पति-पत्नी घर पहुंचे और जले हुए सामान को बाहर निकाला गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
घटना के संबंध में भुक्तभोगी जगेश्वर उरांव ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर हैं और सुबह आठ बजे काम पर गए थे। वहीं उनकी पत्नी रीता लिंडा भुरकुंडा बाजार के एक कपड़ा दुकान में काम करती है। वह भी दुकान चली गई थी। उनका एक पुत्र हैं जो अपने मामा के घर गया हुआ है। उन्होंने कहा कि घर के एक कमरे में रखे सभी सामान, जमा पूंजी सहित जरूरी कागजात जल गए हैं। आगलगी से काफी नुकसान हुआ है।