रामगढ़: नमामि गंगे योजनांतर्गत रामगढ़ जिले के 20 विद्यालयों में मंगलवार को गंगा उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और समुदाय में नदी, तालाबों एवं अन्य जल निकायों के संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा गंगा शपथ प्रमुख रहे। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता और गंगा के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। निबंध लेखन में गंगा की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता पर विचार प्रस्तुत किए गए, वहीं चित्रकला और रंगोली के माध्यम से विद्यार्थियों ने “स्वच्छ गंगा – स्वस्थ भारत” का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों ने गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाए रखने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षकों ने भी बच्चों को गंगा के महत्व और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित किया।
