अनवरत चलती रहे स्वच्छता की मुहीम: प्राचार्य

बड़कागांव: सीबीएसई और सीसीएल बरका-सयाल के बैनर तले डीएवी उरीमारी में स्वच्छता ही सेवा है एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ की शपथ लेकर किया गया।

अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने उरीमारी में प्रभात फेरी निकाली। वहीं विद्यालय में चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता एवं स्वच्छता ही सेवा है विषय पर तीन नाटक  विद्यालय में स्वच्छता का महत्व, अस्पताल में स्वच्छता का महत्व, कॉलोनी में स्वच्छता का महत्व का मंचन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नोडल ऑफिसर सीएसआर रोमित देढ़गवें उपस्थित थे।  उन्होंने विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए भविष्य में प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की सलाह दिया। डीएवी विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार रॉय ने स्वच्छता के महत्व को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की यह मुहिम अनवरत चलती रहनी चाहिए। तभी समाज और देश का चौमुखी विकास होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक डी.के मंडल, एस के पांडेय, बी प्रुस्टी, राज कुमार, दीनबंधु दास, राहुल कुमार सिंह, हरिहर पाढ़ी, वसीम रजा, मंजू सिन्हा, बबीता कुमारी सहित सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!