रामगढ़: पंजाबी हिन्दू बिरादरी के तत्वावधान में शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर परिसर में बासंती नवरात्र के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को कलश स्थापना के बाद नवरात्र पूजन से होगा।
माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र पूजन 9 अप्रैल से प्रतिदिन प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होगा। पूजन में मुख्य यजमान संजीव चड्डा व उनकी पत्नी अंजू चड्डा होंगे। श्री वासुदेव ने बताया कि आगामी 15 अप्रैल को मंदिर परिसर में महिला मंडली द्वारा माता की चौकी, 16 अप्रैल को हवन, कंजक पूजन एवं 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे से भंडारा का प्रसाद वितरण किया जाएगा।