रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पावर हाउस निवासी सुरेश भुईयां की पत्नी अनुराधा देवी बीते 24 जून से से लापता हैं। काफी खोजबीन के बावजूद अबतक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। सुरेश भुईयां ने 25 जून को भुरकुंडा ओपी में पत्नी की गुमशुदगी के संबंध में आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा गया है कि अनुराधा देवी सौंदा ‘डी’ के अशोक शर्मा घर में दाई (नौकरानी) का काम करती है। बीते 24 जून को सुबह 08:30 बजे रोजाना की तरह काम के लिए निकली और वापस नहीं लौटी। 25 जून को खोजबीन के करने पर पाया गया कि वह दो दिनों से काम पर गई नहीं है।
वहीं सुरेश भुईयां ने बताया कि अनुराधा का मायका सौंदा ‘डी’ क्लब घर में है। वहीं आसपास के रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों और रिश्तेदारों के पास खोजबीन की गई। लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है। घर से निकलते वक्त अनुराधा ने काले रंग की साड़ी पहने थी और कोई सामान साथ लेकर भी नहीं निकली है। सुरेश बताया कि 23 जून को घर में दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोंकझोंक हुई थी।