रांंची: भाकपा माले और मार्क्सवादी समन्वय समिति की एकीकरण की बैठक शनिवार को प्रेस क्लब रांंची में हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मंडली के सदस्य जनार्दन प्रसाद, मिथेलेश सिंह निताई महतो, देवदीप सिंह दिवाकर, कोशल्या दास ने की। बैठक में एकीकृत पार्टी भाकपा माले की 85 सदस्यीय राज्य कमेटी की घोषणा की गई। साथ ही आगामी 9 सितंबर को धनबाद में एकता रैली के सफल आयोजन को लेकर योजना तैयार की गई।

बैठक के उपरांत प्रेसवार्ता में भाकपा माले के सांसद सह पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह और मासस के कार्यकारी अध्यक्ष और भूतपूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने भाकपा माले में मासस के विलय की घोषणा की। कहा गया कि भाकपा माले और मासस का विलय झारखंड के विधानसभा चुनाव में कॉरपोरेट परस्त और सांप्रदायिक ताकतों की हार की गारंटी तय करेगा और एक नये अध्याय की शुरुआत होगी।

नेताओं ने कहा कि आगामी 9 सितंबर को धनबाद में “एकता रैली”  के आयोजन का भी निर्णय लिया गया है। रैली में भाकपा माले के पार्टी महासचिव समेत एकीकृत पार्टी के केंद्रीय स्तर के सभी नेता मौजूद होंगे।

कहा गया कि दोनों संगठनों के केंद्रीय स्तर से ग्रास रूट स्तर के ढांचों के एकीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक महीने के भीतर यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.। एकीकृत पार्टी ने संभावनामय विधानसभा सीटों की एक सूची भी तैयार की है। एकीकृत पार्टी भाजपा के खिलाफ मजबूत गठबंधन के पक्ष में है और संभावनामय विधानसभा क्षेत्रों में अपने कतारों-आधारों से पूरी ताकत से चुनावी तैयारी को तेज करने का आह्वान करती है।

बैठक में मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, केंद्रीय सचिव मिथलेश सिंह, बबलू महतो, निताई महतो, दिलीप तिवारी, बसंत और भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त, पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद, विधायक विनोद सिंह, शुभेंदु सेन, माले पूर्व विधायक राजकुमार यादव, देवदीप सिंह दिवाकर, कार्तिक हाड़ी समेत मासस और माले के सभी राज्य स्तरीय नेता उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!