आग बुझाने में जुटी फायरब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां

रांची: मेसरा ओपी क्षेत्र के जुमार नदी के निकट बीएसएनएल हेड ऑफिस में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से ऑफिस सहित आसपास अफरातफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से भी देखा गया।

अगलगी की सूचना पर मेसरा पुलिस घटना स्थल पहुंची। वहीं फायरब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने की कवायद शुरू की गई। दर्जन भर से ज्यादा दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। 

आग लगने की वजह का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका। स्थानीय लोगों के अनुसार कैंपस में पड़े केबल और झाड़ियों में किसी प्रकार आग लगी है और देखते-देखते आग पूरे परिसर में फैल गई है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

By Admin

error: Content is protected !!