रांची: झारखंड राय विश्वविद्यालय रांची के एमबीए संकाय के तत्वावधान में शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। अवसर पर “चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास” पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। अवसर पर विभाग की शिक्षिका रश्मि कुमारी ने विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ युवाओं में जिम्मेदारी, सहयोग भावना और सामूहिक चेतना को प्रोत्साहित करती हैं।इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं जिम्मेदारी, सहानुभूति और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे गुणों का विकास करना है।
वहीं छात्र प्रशांत कुमार महतो ने “चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास” विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों में आत्म-चिंतन, नैतिक मूल्यों और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। मौके पर आरव गुप्ता, नैतिक कुमार, प्रिंस कुमार, संध्या कुमारी, श्वेता कुमारी, अमीषा कुमारी, सुनीता कुमारी समेत कई छात्र-छात्रा शामिल थे।