Meeting chaired by DC regarding Ram Navami in RanchiMeeting chaired by DC regarding Ram Navami in Ranchi

हर संभव सहयोग के लिए प्रशासन तत्पर : उपायुक्त

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, अफवाह फैलानेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रांची: रामनवमी को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। रांची समाहरणालय ब्लॉक ‘बी’ स्थित कमरा संख्या-505 में आयोजित बैठक में माननीय विधायक कांके समरीलाल, उप महापौर, रांची नगर निगम संजीव विजयवर्गीय, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम, पुलिस अधीक्षक नगर एस जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात एचबी जमां, अनुमंडल पदाधिकारी सदर  दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी रांची आरएन आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी बुण्डू अजय कुमार, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न महावीर मंडल, शांति समिति, धार्मिक संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में केन्द्रीय शांति समिति के सदस्योें ने रामनवमी के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी। साफ सफाई, वाहनों की व्यवस्था, अखाड़ों के जुलूस लाइसेंस, महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति समेत कई बातें सदस्यों द्वारा रखी गयी।

हर संभव सहयोग के लिए प्रशासन तत्पर: उपायुक्त

बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशासन अखाडा समितियों को हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। बिजली व्यवस्था, सड़क के गड्ढों को भरना, साफ-सफाई, वाहनों की व्यवस्था, विभिन्न जुलूस और अखाड़ों के जुलूस के लाइसेंस रिन्यूअल, डीजे नियंत्रण, स्ट्रीट लाइट में सुधार, ट्रैफिक संचालन सुदृढ़ करना, शराब बंदी आदि का लेकर उपलब्ध संसाधन के अनुसार काम किया जाएगा।

वहीं उपायुक्त द्वारा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को रामनवमी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निदेश दिया गया। जिसमें प्रमुख संचालन समिति एवं पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी जुड़े रहेंगे ताकि अति आवश्यक मामलों की जानकारी त्वरित रूप से मिल सके।

आत्मसंयम और अनुशासन बेहद जरुरी: एसएसपी

बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि रामनवमी के दौरान आत्मसंयम और अनुशासन बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि रुट को लेकर किसी प्रकार की संशय की स्थिति न हो, सभी अखाड़ा समितियां इसका ख्याल रखें, खास तौर ग्रामीण क्षेत्रों से निकलनेवाले जुलूस को लेकर एसएसपी ने निराकरण कर लेने की बात कही। एसएसपी ने अखाड़ा समितियों से कहा कि आत्मसंयम और अनुशासन के साथ आप सभी का पर्यवेक्षण बेहद जरूरी है, कौन किधर से आ रहा है और किधर जा रहा है, इस पर आप सब भी निगरानी रखंे।

वहीं बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न अखाड़ा समितियां समस से जुलूस निकालें और समय पर लौटने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस के समापन तक पुलिस-प्रशासन सक्रिय रहेंगे, कोई भी फोर्स अपनी जगह नहीं छोड़ेगा। साथ ही समितियां भी यह सुनिश्चित करें कि उनके वॉलिंटियर्स एवं पीस कमेटी के लोग जब तक अंतिम व्यक्ति अपने घर तक नहीं पहुंच जाता तब तक वो सक्रिय रहेंगे।

बैठक के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि डीजे संचालकों के साथ बैठक भी की गई है, सभी से अंडरटेकिंग भी लिया गया है। किसी प्रकार से ऐसा म्यूजिक ना बजाया जाये कि समुदाय विशेष को नागवार गुजरे, यह समितियों की भी जिम्मेवारी है, लगातार इसकी मॉनिटरिंग करें। समितियां इसकी निगरानी भी करें कि अनावश्यक नारेबाजी न हो।

सोशल मीडिया पर नजर, अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सीनियर एसपी ने कहा कि अगर किसी को आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी मिलती है तो पुलिस के संज्ञान में लायें। अखाड़ा समितियों को भी विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप में इसकी निगरानी करने को कहा गया। एसएसपी ने कहा कि जहां-जहां अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता हो रही है, वहां अखाड़ाधारी संवेदनशील रहें और थाना के साथ लगातार समन्वय में रहें। उन्होंने संबंधित जगह पर थानों को अलर्ट कर कार्यक्रम स्थल और कार्यक्रम स्थल पर आने जाने वाले लोगों पर भी निगरानी रखने के भी निदेश दिये।

By Admin

error: Content is protected !!