रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत के हॉस्पिटल कॉलोनी शिव मंदिर में शनिवार को महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया अजय पासवान और संचालन गीता सिन्हा ने किया। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर भव्य महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि पर भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आगामी 26 फरवरी को शिव मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी और शाम में धूमधाम से शिव बारात निकाली जाएगी। मंदिर में शिव-पार्वती विवाह के साथ महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन 27 फरवरी को महाभंडारे के साथ रात में जागरण का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर विजय कुमार, मनोज कुमार, आदित्य प्रसाद सिंह, शिव शंकर पांडे, राज करमाली, गीता देवी, भोला कुमार, कुणाल करमाली, सौरभ सहित कई अन्य मौजूद रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!