रामगढ़: बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के पतरातू स्थित आवासीय कार्यालय में भागवत कथा की तैयारियों को लेकर बुधवार को बैठक की गई। जिसमें भागवत कथा संयोजक समिति ने तैयारियों पर रायशुमारी की और कार्यभार का निर्धारण किया गया। बताया जाता है कि पंडाल व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी राजू कुमार, मुखिया किशोर कुमार महतो, संजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रकाश व्यवस्था वीरेंद्र झा, राहुल रंजन, विनोद कुमार को सौंपी गई। वहीं साउंड व्यवस्था की जिम्मेदारी अविनाश कुमार, विक्रम कुमार, पार्किंग व्यवस्था गणेश करमाली, राहुल सिंह, राम प्रताप को दी गई‌। कथावाचक एवं आचार्य की व्यवस्था हेतु राकेश कुमार शर्मा, अरुण कुमार, दीपू कुमार, शिवम कुमार को दायित्व सौंपा गया। प्रसाद वितरण व्यवस्थापक रवि कुमार और राजेश पटेल चुने गए। श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था का दायित्व पंकज गुप्ता, साफ सफाई व्यवस्था राम जीवन और शिव कुमार, प्रचार प्रसार का दायित्व  उज्जवल कुमार और अविनाश कुमार को सौंपा गया। 

वहीं अतिथियों के आमंत्रण एवं स्वागत व्यवस्था के साथ निगरानी कमेटी गठित की गई। जिसमें रितिक कुमार चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, किशोर कुमार महतो, निर्मल जैन, मनोज कुमार सिंह, पंकज गुप्ता, मनोरंजन सिंह शामिल हैं।

By Admin

error: Content is protected !!