रामगढ़:  स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया की जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर गुरुवार को बारीडीह पंचायत के कोड़ी गांव में स्थानीय लोगों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सुंदर बेदिया और संचालन विष्णु बेदिया ने किया। बैठक में आगामी 30 दिसंबर को कोड़ी बाजार के निकट शहीद जीतराम बेदिया की जयंती समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही तैयारियों को लेकर रायशुमारी की गई। बताया गया कि जयंती के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और युवाओं के लिए विभिन्न तरह की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। समारोह में समाज के कई गणमान्य शामिल होंगे, जो सामाजिक उत्थान पर अपने विचार और वक्तव्य साझा करेंगे।

मौके पर जयराम बेदिया, भुनेश्वर बेदिया, जुगेश बेदिया,धर्मेंद्र बेदिया, गोविंद बेदिया, कृष्णा करमाली, छोटेलाल बेदिया, अनिल बेदिया, कैलाश बेदिया, मनोज बेदिया, शंकर बेदिया, शिबू करमाली, जयबीर बेदिया, मधुसुदन बेदिया, उमेश बेदिया, सुजीत बेदिया जगधन बेदिया, मनीष बेदिया, कामेश्वर बेदिया, रामबिलास बेदिया, संजय बेदिया, कुलदीप बेदिया, राजदीप बेदिया, मुनेशसर बेदिया, वीरेंद्र बेदिया, सूरज बेदिया, दिनेश बेदिया, एमके बेदिया, मैठी बेदिया सुंदर बेदिया सहित अन्य  मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!