रामगढ़: जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025-26 के आयोजन को लेकर जिला खेल कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 19 दिसंबर को महार्षि परमहंस काॅलेज ऑफ एजुकेशन, कोठार में जिला स्तरीय युवा महोत्सव के प्रतियोगिता सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, कविता लेखन, चित्रकला, भाषण का आयोजन किया जायेगा।
बताया जाता है कि उक्त प्रतियोगिता में वैसे प्रतिभागी जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के बीच हो भाग ले सकते हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रमण्डल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे, एवं राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता एवं रजिस्ट्रेशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्याल से सम्पर्क किया जा सकता हैं। उक्त बैठक में रूद्र शेखर, प्रभारी जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत, रामगढ़ राहुल सिंह, डाॅ. अशोक राम एनएसएस, नितेश कुमार मोदी और महेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।
