आगामी 9 अगस्त को लायंस क्लब रामगढ़ में होगा कार्यक्रम

रामगढ़: आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बुधवार को रामगढ़ कॉलेज के आदिवासी छात्रावास में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के तत्वावधान में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप टोप्पो और संचालन शशि करमाली ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली उपस्थित रहे। 

बैठक के दौरान विश्व आदिवासी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम लायंस क्लब रामगढ़ में किया जाएगा। 

मौके पर प्रदेश महासचिव  संदीप पुराण, प्रदेश सलाहकार सुभाष उरांव, विकेश बेदिया,  संदीप तपन,  देवलाल मुंडा, रमेश रजवार,  सुमंत कुमार महली, शशि करमाली, संदीप पाहन, सुरेंद्र उरांव, ईश्वर पाहन, दीपक मुंडा, मनीष करमाली, अमृत महली, प्रमोद बेदिया, शशि कुमार बेदिया सहित कई उपस्थित थे। 

By Admin

error: Content is protected !!