हजारीबाग: विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर आदिवासी बालक छात्रावास के सभा कक्ष में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सबिता खाखा एवं संचालन पप्पू एक्का ने किया। बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।

विश्व आदिवासी दिवस नगर भवन हजारीबाग में मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय विशिष्ट अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग, समाज कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।वहीं कार्यक्रम में की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुशील ओड़िया, आदिवासी केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष महेंद्र बेक, सचिव सुनील लकड़ा, आदिवासी समाज संयोजक रमेश कुमार हेम्ब्रोम, महेंद्र टोप्पो, प्रकाश, ललिता सोरेन, प्रदीप बेदिया, बिरसा मुंडा, निरंजन उरांव, प्रमिला मुर्मू, बिनीता हेम्ब्रोम, कैलाश किस्कू, चन्दन किस्कू, रवि लिंडा सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!