बड़कागांव: उरीमारी पंचायत के  हेसाबेड़ा दुर्गा मंडप में मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू की अध्यक्षता में कर्मा पूजा को लेकर बैठक किया गया। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उरीमारी हेसाबेड़ा में कर्मा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कर्मा पूजा का चंदा 250 रूपया और दशांय पूजा का चंदा 200 रूपया रखा गया।

वहीं बैठक में कर्मा पूजा समिति का भी गठन किया गया‌। जिसमें अध्यक्ष संजीव सोरेन, सचिव आनंद टुडू, कोषाध्यक्ष महादेव टुडू और सक्रिय सदस्यों में छोटू सोरेन, जीतू मुर्मू, राजेश सोरेन, राजेश बेसरा, मोहन टुडू, सचिन सोरेन, सुरेंद्र हेम्ब्रोम, सोमरा किस्कू, राजू किस्कू, रोहित मरांडी, देवा हेम्ब्रोम, विकाश किस्कू, रविन्द्र हेम्ब्रोम, विशाल मांझी, मोहन हेम्ब्रोम, प्रशांत हेम्ब्रोम, विक्की पवरिया, सुशांत, मुकेश बेसरा, किसन किस्कू, नरेश सोरेन, महावीर हेम्ब्रोम, मनीष हेम्ब्रोम, मिथुन हेम्ब्रोम, रोशन किस्कू, आकाश मरांडी, राम बेसरा का चयन किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू, नायके हड़ाम जगमोहन मांझी (बंशीलाल मांझी), परानिक संजीव सोरेन, जोगवा अजय किस्कू, कुडम नायके प्रभु मांझी,पतीलाल मांझी, शनिचरवा मांझी, कानू मरांडी, पुरन मांझी, मुनीश मांझी, जतरु बेसरा, मनु टुडू, शिगु हेम्ब्रोम, सुरेश मांझी, बहादुर मांझी, कामेश्वर मांझी, अविनाश किस्कू, अर्जुन पवरिया, राजेश पवरिया, चरका किस्कू, लखन बेसरा, चंदन पवरिया, टिंकू बेसरा, सनोज हेम्ब्रोम, तालो मांझी, बिगना मांझी, बिरसा किस्कू, हेमलाल मांझी, अनिल हेम्ब्रोम, छोटू सोरेन, जीतू मुर्मू, राजेश सोरेन, राजेश बेसरा, मोहन टुडू, सचिन सोरेन, सुरेंद्र हेम्ब्रोम, सोमरा किस्कू, राजू किस्कू, रोहित मरांडी, देवा हेम्ब्रोम, विकाश किस्कू, रविन्द्र हेम्ब्रोम, विशाल मांझी, मोहन हेम्ब्रोम, प्रशांत हेम्ब्रोम, विक्की पवरिया, सुशांत, मुकेश बेसरा, किसन किस्कू, नरेश सोरेन, महावीर हेम्ब्रोम, मनीष हेम्ब्रोम, मिथुन हेम्ब्रोम, रोशन किस्कू, आकाश मरांडी, राम बेसरा सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!