रामगढ़: सौंदा डी अंबेडकर भवन में रविवार को स्थानीय लोगों की बैठक रूदल कुमार की अध्यक्षता और महेंद्र राम के संचालन में हुई। बैठक में आगामी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान रूदल कुमार ने बताया कि सौंदा डी अंबेडकर भवन में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती हर वर्ष काफी हर्षोल्लास में मनायी जाती है। इसबार भी जयंती पूरे उत्साह के मनाई जाएगी। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य शामिल होंगे। बैठक में संजय यादव, दशरथ यादव, उमेश रजक, शिवनाथ राम, सूरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।