• औषधि निरीक्षक ने औषधि विक्रेताओं के साथ की बैठक
रामगढ़: औषधि निरीक्षक कार्यालय में नारकोटिक्स साइकोट्रोपिक औषधियां एवं मादक द्रव्यों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत औषधि निरीक्षक रामगढ़ वीरेंद्र स्वांसी की अध्यक्षता में जिलें के सभी थोक एवं खुदरा औषधि विक्रेताओं के साथ बैठक का हुआ आयोजन
बैठक के दौरान औषधि निरीक्षक रामगढ़ के द्वारा नारकोटिक्स साइकॉट्रॉपिक औषधियों और मादक द्रव्यों के सेवन एवं उनसे होने वाले हानिकारक नुकसान के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान सभी मादक पदार्थों से समाज को बचाने हेतु उचित कदम उठाने की अपील की गई। औषधि विक्रेताओं ने बैठक के दौरान अपने-अपने सुझाव दिए। साथ ही लोगों में मादक पदार्थ के विरुद्ध जागरूकता के उद्देश्य से रैली का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया।
