Meeting in Urimari on the issue of transfer of General Manager's officeMeeting in Urimari on the issue of transfer of General Manager's office

उरीमारी या सयाल क्षेत्र में हो महाप्रबंधक कार्यालय, रीवर साइड स्थानांतरित करने पर होगा आंदोलन : राजू यादव 

बड़कागांव: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन एवं विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय उरीमारी में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने किया।

मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि बरका सयाल प्रक्षेत्र में उरीमारी, सयाल में सबसे अधिक मैनपावर है, उत्पादन व डिस्पैच के मामले में भी सर्वाधिक है। ऐसे में महाप्रबंधक कार्यालय का रिवर साईड भुरकुंडा स्थानांतरित करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है। वर्तमान समय में जहां महाप्रबंधक कार्यालय है वहीं उसका विस्तारीकरण किया जाए या अगर नए स्वरूप से बनाना है तो सयाल या उरीमारी क्षेत्र में बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि उरीमारी, बिरसा, न्यू बिरसा, हेंदेगीर प्रोजेक्ट का विस्तारीकरण के साथ-साथ इन सभी प्रोजेक्ट का भविष्य भी लंबा है। सभी कोलियरियों के मैनपावर और सीसीएल द्वारा विस्थापित प्रभावित परिवारों की जनसंख्या भी अधिक है। इन सभी बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए महाप्रबंधक कार्यालय को भुरकुंडा स्थानांतरित नहीं किया जाए अन्यथा राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन संयुक्त मोर्चा बनाकर ग्रामीण विस्थापितों के साथ उरीमारी, बिरसा, न्यू बिरसा कोलियरी का संपूर्ण चक्का जाम कर दिया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से उरीमारी शाखा अध्यक्ष सीताराम किस्कू, विसमो अध्यक्ष चरका करमाली, राकोमयू सह सचिव डॉ जी आर भगत, एरिया उपाध्यक्ष बरका सयाल विश्वनाथ मांझी, कंचन मांझी, विसमो संगठन मंत्री तालो बेसरा, पुरन मांझी, संजय कुमार यादव, जगमोहन बेदिया, अशोक कुमार, कजरू उरांव, गिरधारी प्रजापति, द्वारिका ठाकुर, गणेश राम, चन्दू कुमार, मनाराम मांझी, महेश गंझू, कुला प्रजापति, सिगू मांझी, राकेश यादव, संजूल मांझी, श्याम बेदिया, विश्राम सोरेन, विक्की पवरिया, संजीव हेंब्रोम, देवा हेंब्रोम, चंदन पवरिया, अमित किस्कू, टिंकू बेसरा, राजन कुमार, प्रकाश बेसरा, मनीष हेंब्रोम, रविन्द्र हेंब्रोम, आकाश मरांडी, रामवृक्ष सोरेन, रतन मांझी, राजू किस्कू, बासुदेव सोरेन, बिरजू सोरेन, राजेंद्र किस्कू, सितामुनी देवी, अजय मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!