रामगढ़: कुरसे पंचायत भवन में रविवार कोवन प्रबंधन एवं सरक्षण समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मिहिलाल बेदिया और संचालन उपाध्यक्ष रिंकू कुमारी ने की। बैठक में कुरसे गांव के उत्तरी और दक्षिण छोर पर वन और पहाड़ी के संरक्षण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान समिति ने चार महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिसमें कुरसे अंतर्गत आने वाले जंगल और पहाड़ी की सीमा चिन्हित करने, उनकी निगरानी करने, सुरक्षा हेतु स्लोगन बोर्ड लगाने और वनों की सुरक्षा के लिए संबंधित विभाग से जरूरी संसाधनों की मांग करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वीरेंद्र यादव, बसंत तुरी समेत समिति से रेनू देवी, पूनम देवी, मनोहर करमाली, जयलाल सिंह, कृष्णा करमाली, प्रिंस बेदिया, योगेंद्र यादव, बबिता देवी, अंबिता देवी, भुनेश्वर बेदिया, संगीता देवी, मतेश्वरी देवी, पवन सोनी, ममता देवी उपस्थित थे।