सांसद विवाह महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार का लिया निर्णय

हजारीबाग: बरही विधानसभा क्षेत्र के नवमनोनित सांसद प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को बरही सार्वजनिक पुस्तकालय में आयोजित की गई।  जिसकी अध्यक्षता बरही विधानसभा सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने की, जबकि संचालन बरही विधानसभा सह-प्रतिनिधि रंजीत चंद्रवंशी ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि हज़ारीबाग सांसद प्रतिनिधि अजय साहू मौजूद थे। बैठक में सांसद प्रतिनिधि अजय साहू ने आगामी 08 फरवरी को रामगढ़ में आयोजित होने वाले सांसद विवाह महोत्सव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सभी मनोनीत प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि इस आयोजन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी दोहराया गया।

वहीं बैठक में आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से सुनने, उन्हें संबंधित विभागों तक पहुंचाने और त्वरित समाधान के लिए समन्वय बनाकर कार्य करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक के दौरान नवमनोनित प्रतिनिधियों ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए हजारीबाग सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

मौके पर बरही विधानसभा सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, बरही विधानसभा सह-प्रतिनिधि रंजीत चंद्रवंशी, मणिलाल यादव, रामस्वरूप पासवान, पदमा प्रखंड प्रतिनिधि अजय मेहता, बरही पूर्वी मंडल प्रतिनिधि मोतीलाल चौधरी, बरही पश्चिमी मंडल प्रतिनिधि भगवान केशरी, चौपारण पूर्वी मंडल प्रतिनिधि सहदेव यादव, चौपारण मध्य मंडल प्रतिनिधि रितेश कुमार बर्णवाल, चौपारण पश्चिमी मंडल प्रतिनिधि आशीष सिंह, चंदवारा मंडल प्रतिनिधि सुखदेव साव एवं बरही विधानसभा मीडिया प्रतिनिधि रितेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!