विस्थापित ग्रामीण की मांगें हो पूरी, नहीं तो होगा संघर्ष: अंबा प्रसाद
बड़कागांव: कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति के तत्वाधान में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से एक बैठक दिन शुक्रवार को बड़कागांव प्रखंड सभागार में हुई। बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक सह समिति की संरक्षक अंबा प्रसाद, उपायुक्त हजारीबाग द्वारा नामित प्रतिनिधि अपर समाहर्ता राकेश रोशन, एनटीपीसी के अधिकारी अमित अस्थाना, प्रशांत सिंह एवं त्रिवेणी कंपनी के उत्तम झा, मयूर सिंह, मुखिया सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय ने की। विधायक अंबा प्रसाद द्वारा स्थानीय विस्थापित प्रभावित को रोजगार में प्राथमिकता प्रदान करने की मांग की, जिस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से प्रशांत सिंह ने बताया कि कुल 2800 परियोजना प्रभावित लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है और लगभग 519 हजारीबाग एवं 700 लोग राज्य के बाहर के कर्मी कार्य कर रहे हैं। वही उत्तम झा ने कहा कि 75% स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार का जो आदेश है, उस पर पहल की जाएगी।
विधायक ने कहा की स्थानीय विस्थापित प्रभावित लोगों को रोजगार में 80 प्रतिशत प्राथमिकता प्रदान किया जाए जिस पर कंपनी प्रबंधन ने विधायक को आस्वस्त किया कि स्थानीय विस्थापितों को भीटीसी ट्रेनिंग करवा कर कंपनी में रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा और इस कड़ी में बाहरी कामगारों को रिप्लेस करने की शुरुआत की जाएगी।
कंपनी प्रबंधन ने बताया कि आगामी एक महीने में 300 लोगों को रोजगार से जोड़ने की शुरुआत की जाएगी जिसे 3 महीने की वीटीसी ट्रेनिंग के बाद नियुक्त किया जाएगा।
वहीं अपर समाहर्ता राकेश रोशन ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दर मजदूरों को देना है और इस संबंध में कंपनी प्रबंधन सूची उपलब्ध कराया जाय साथ ही विस्थापितों का रोजगार हेतु चयन एवं सत्यापन जिला कमेटी द्वारा किया जाएगा ।
बैठक में विधायक अंबा प्रसाद ने विस्थापित ग्रामीणों की ओर से कहा कि कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति की जो मांगे हैं उसे पूरा करना होगा, अन्य समिति संघर्ष करने को बाध्य होगी।
मौके पर मुख्य रूप से 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, प्रमुख फुलवा देवी, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे एनटीपीसी की ओर से अमित अस्थाना,प्रशांत सिंह, त्रिवेणी सैनिक कंपनी से उत्तम झा, मयूर सिंह, समिति के अध्यक्ष मोहम्मद फयुम, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, मुख्य संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार, सुरेश महतो, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, मुखिया मोहम्मद इलियास, प्रभु महतो, अनिकेत नायक, तकरीमुल्लाह खान, पूर्व मुखिया दीपक दास, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, पंचायत समिति सदस्य प्रभु राम, रितेश ठाकुर, शमीम अहमद, रियासत हसन, निर्मल राम, नेमधारी राम, पदुम साव, चंद्रिका प्रसाद, सिकंदर साव, बबलू कुमार, अब्दुल जब्बार, कुलेश्वर राम, राजेश रजक, मनोज विश्वकर्मा, प्रेम यादव, मशकुर आलम, कामेश्वर सिंह, मोहम्मद इब्राहिम, रोहित सिंह, बबीता देवी, माला देवी, मीनाक्षी देवी, संगीता देवी,जमाल सगीर सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे।