रामगढ़: समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने बैंकवार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत लंबित आवेदनों का जायजा लिया एवं एक सप्ताह के अंदर लंबित आवेदनों को निष्पादित करते हुए योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने कार्य के प्रति उदासीनता पाए जाने वाले बैंकों के ब्रांच मैनेजर के विरुद्ध अनुसंशनात्मक कार्रवाई करते हुए उनके रीजनल मैनेजर को सूचित करने का निर्देश जिला उद्योग प्रबंधक को दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला उद्योग प्रबंधक को प्रत्येक आवेदन का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया साथ ही ऐसे आवेदन जिनका डिटेल्स नहीं मिलता उनका मोबाइल नंबर पोर्टल से निकल उसे खुद वेरीफाई करने का निर्देश दिया।

वही उन्होंने सभी बैंकों को प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना के आवेदनों को निष्पादित करने का भी निर्देश दिया।बैठक के दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, सभी बैंकों के बैंक प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!