उरीमारी (हजारीबाग): विस्थापित ग्रामीणों एवं सीसीएल के मजदूरों-कर्मचारियों की समस्या को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन एवं विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने सीसीएल बिरसा परियोजना कार्यालय में बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास के साथ बैठक किया।
बैठक में मुख्य रूप से दामोदर नदी पुल से मेन रोड रोड उरीमारी बस्ती, जरजरा चौक तक लाइट लगाया जाए, रोहनगोड़ा बस्ती सी टाइप के मेन पाइप से पानी पाइपलाइन का कनेक्शन किया जाए, उरीमारी, पोटंगा पंचायत के विस्थापितों के सेलों से रोजगार दिया जाए, सेलो साइडिंग से धूल गर्दा उड़ रहा है पूरे बस्ती में प्रदूषण फैल रहा है उसे रोकने की व्यवस्था किया जाए, चेक पोस्ट से मदरसा चेक पोस्ट कॉलोनी से पिला क्वार्टर सी टाइप मेन रोड तक पक्की सड़क बनाया जाए, जरजरा चौक को बगल में बसे हुए जामुन टोला के ग्रामीणों को बिजली तार, खंभा, पक्की सड़क, पानी का सुविधा दिए जाने को लेकर वार्ता किया गया।
मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन विस्थापित ग्रामीणों एवं सीसीएल के मजदूरों कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें। यूनियन मजदूरों की समस्याओं को लेकर किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी ऐसे में सीसीएल प्रबंधन जल्द से जल्द विभिन्न मांगों पर सकारात्मक पहल करें जिससे की विस्थापित ग्रामीणों एवं मजदूरों की समस्याओं का समाधान किया जा सके अन्यथा यूनियन विस्थापित ग्रामीणों एवं मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी।
बैठक में सीसीएल प्रबंधन की ओर से सौन्दा डी/जीवनधारा/हेन्देगीर परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, कार्मिक प्रबंधक विकास रंजन, खान प्रबंधक राजेश प्रियदर्शी, सीएसआर नोडल पदाधिकारी रोमित कुमार एवं यूनियन की ओर से डॉ जी आर भगत, विस्थापित संघर्ष मोर्चा के सचिव महादेव बेसरा, धर्मदेव करमाली, उरीमारी पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, विश्वनाथ मांझी, लालो महतो, सीतामुनी देवी, सतीश कुमार, दीपक विश्वकर्मा, दशाराम मांझी, कजरू उरांव, लखन प्रजापति, संजय कुमार यादव, शांति देवी, फूलमुनी देवी, कुला प्रजापति, विनोद प्रजापति, चंदू जायसवाल, विनोद प्रजापति, मनू, मोहन टुड्डू, पूरन, सीगू मांझी, तालो बेसरा, युगल सोरेन, शिबू ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।