धनबाद: रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों और रेलखंडों में मेगा टिकट अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत मंडल के धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशन में गहन टिकट चेकिंग की गई। साथ विभिन्न मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी टिकट जांच की गई।
अभियान सोमवार की शाम से मंगलवार की शाम तक व्यापक रूप से चलाया गया। इस क्रम में 935 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनमें बिना टिकट के यात्रा करते, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते और बिना बुकिंग किए सामान के साथ यात्रा करते लोग शामिल थे। इस दौरान यात्रियों से कुल 5 लाख 85 हजार 320 रुपये जुर्माना वसूला गया।
धनबाद रेल मंडल की ओर से रेल यात्रियों को उचित टिकट के साथ प्लेटफार्म में प्रवेश करने की अपील की है। साथ ही जिस श्रेणी की टिकट हो, उसी श्रेणी में यात्रा करने का अनुरोध किया गया है। बताया जाता है कि औचक रूप से टिकट चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।