धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल में गुरुवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत मंडल के विभिन्न खण्डों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट जांच की गई। इसके अलावा विभिन्न मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी टिकट चेकिंग की गई।
अभियान के क्रम में 957 यात्रियों को पकड़ा गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने कर रहे यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल रहे। इस दौरान पकड़े गए यात्रियों से 5,85,385 रूपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही भविष्य में उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई।