गढ़वा: मेराल से चोरी के गहनों को बेचने गढ़वा जाते एक युवक और एक नाबालिग किशोरी को पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ लिया। गहने जब्त करते हुए युवक को न्यायिक हिरासत में और नाबालिग किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को चोरी के गहनों की बिक्री करने गढ़वा शहर जाते युवक के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर थाना प्रभारी मेराल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा दोनों के गढ़वा शहर तरफ जाने वाले सभी संभावित रास्तों पर चेकिंग लगाई।
इस दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार युवक जितेंद्र चौधरी और एक नाबालिग किशोर को रोक उनकी तलाशी ली गई। जिनके पास से मेराल एवं रमना थाना क्षेत्र से चोरी एक सोना का लॉकेट, एक जोड़ा कान का बाली, सोना गलाया हुआ टुकड़ा, पायल तीन जोड़ा, बिछिया 03 पीस, मोबाइल 05 पीस एऔर घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त 01 अपाची मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। बताया जाता है कि चोरी के सम्बन्ध में मेराल थाना में कांड संख्या- 197/25, 203/25 और रमना थाना में कांड संख्या-73/25 दर्ज है।