महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता वाहन किया रवाना

रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में मेरी माटी मेरा देश का आयोजन किया गया। जिसके तहत सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत उरीमारी, गरसुल्ला, पोटंगा और आंगों पंचायत के लिए जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरे देश’ अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। ‘मेरी माटी मेरे देश’ अभियान के अंतर्गत भारत के अलग-अलग ग्रामों से कलशो में मिट्टी लाई जाएगी। इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली में एक शीलाफलकम स्थापित की जाएगी। इस पर देश के शहीदों का नाम अंकित होगा।

उन्होंने कहा कि हमारी स्वतंत्रता के लिए हमारे कई वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। जिनमें से कुछ स्वतंत्रता सेनानी तो ऐसे हैं, जिनके बारे में देश के नागरिकों को मालूम नहीं है। वह आजादी की लड़ाई में कुर्बान हो गए और उनकी कुर्बानी के बारे में किसी कोई नहीं जानता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। इसी के साथ उनके नाम को एक स्मारक पट्ट पर अंकित भी किया जाएगा।खबर सेल।

मौके पर मुख्य रूप से परियोजना पदाधिकारी सयाल सुबोध कुमार, अजय कुमार, के आर भवन, अमरेंद्र कुमार, आजाद कुमार, ऋतिक दास गुप्ता, अशरत खान, रोमित, आशुतोष कुमार, वंदना लाला, शौर्य सिन्हा, श्रेयांस अनिल, आर के प्रधान, देवव्रत गुप्ता सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!