चतरा: नेहरू युवा केन्द्र चतरा एवं सीआरपीएफ 190 बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के डाड़ी पंचायत में किया गया। कार्यक्रम के तहत पकरिया पंचायत के मुखिया अमिता कश्यप के नेतृत्व में गांव में भ्रमण कर कलश में पवित्र मिट्टी का संग्रह किया गया। जिसे नेहरू युवा केन्द्र चतरा की उपनिदेशक ललिता कुमारी एवं सीआरपीएफ के जवान अपने साथ ले गए।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र चतरा की उपनिदेशक ललिता कुमारी, पंचायत की मुखिया अमिता कश्यप, जवानों एवं ग्रामीणों के द्वारा शहीदों के सम्मान में उनकी गौरव गाथा को याद कर शपथ ली गई। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र चतरा की उपनिदेशक ललिता कुमारी ने कहा कि मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान भारत की भूमि और वीरता का जश्न मनाने का एक अभियान है। मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान का लक्ष्य चल रही गतिविधियों में भाग लेकर सभी को देशभक्ति और अपने देश के प्रति प्रेम की भावना पैदा करना है। विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को एक साथ लाने और आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान उन नायकों का सम्मान करता है जिन पर आजादी की लड़ाई के दौरान ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया और उन वीरों को श्रद्धांजलि दी जाती है जो हमारे देश की रक्षा करते हैं।

मौके पर नेहरू युवा केंद्र के हीरा चौधरी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जयनाथ कुमार यादव, मनोज कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!