Militant Chandan Singh Kharwar with a reward of 10 lakhs arrestedMilitant Chandan Singh Kharwar with a reward of 10 lakhs arrested

लातेहार: पुलिस ने अभियान चलाकर 10 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांड चंदन सिंह खरवार को  गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चंदन सिंह खरवार की गिरफ्तारी हेरंहज थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल से हुई है। उसके पास से दो ऑटोमेटिक इंसास रायफल और 307 कारतूस और वाकी टॉकी सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है।

लातेहार पुलिस अधिक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि लातेहार एसपी को सूचना मिली थी कि माओवादियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर सौरभ यादव और रिजनल कमेटी मेंबर सुजीत उर्फ छोटू खरवार के नेतृत्व में मनिका एवं हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में किसी नक्सली घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। इस दस्ते में जोनल कमांडर चंदन सिंह खेरवार उर्फ संजीवन, सब जोनल कमांडर कुंदन सिंह व मृत्युंजय सिंह के शामिल होने जानकारी मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया।

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि सूचना के आधार पर छापेमारी दल ने हेरंहज थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल में अभियान शुरू किया। पुलिस को देखते हुए नक्सली भागने लगे। इस दौरान एक नक्सली  ऑटोमेटिक 5.56 एमएम इंसास रायफल, 370 गोली और वाकी-टॉकी के गिरफ्तार कर लिया गया। उग्रवादी की पहचान जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार के रूप में हुई।

बताया गया कि चंदन सिंह खरवार पर लातेहार, लोहरदगा औल गुमला जिले में 68 से ज्यादा मामले दर्ज है। छापेमारी दल मे बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, मनिका थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह सदलबल शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!