रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में गुरुवार को महाप्रबंधक अजय सिंह की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक की गई। जिसमें सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में बरका सयाल के सभी खदानों में सड़कों पर एवं कर्मियों के आवास के आसपास चौक चौराहों पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने, आउटसोर्सिंग में कार्य कर रहे ठेकेदारी मजदूरों को हाई पावर कमेटी के तहत सैलरी का भुगतान करने, बरका-सयाल के आठ नंबर दामोदर पुल, उरीमारी चेक पोस्ट, उरीमारी शनिचरा बाजार एवं बेस वर्कशॉप के पास स्पीड ब्रेकर लगाने, खदान के बाहर जहां 50 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं जैसे वर्कशॉप, सिविल विभाग, परियोजना कार्यालय ऐसे स्थानों के कर्मचारियों को चिन्हित कर फर्स्ट एड की ट्रेनिंग सुविधा देने, बरका-सयाल में मैनपॉवर कमी को दूर करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य विकास कुमार,शशि भूषण सिंह, प्रबंधन के और से स्टाफ ऑफिसर ईएंडएम अमरेंद्र कुमार, एरिया मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ ऑफिसर कार्मिक एवं पर्सनल अजय कुमार, स्टाफ ऑफिसर सेफ्टी अखिलेश्वर प्रसाद, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार,बिरसा परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक, यूनियन प्रतिनिधि में विनोद कुमार मिश्रा, गणेश राम, अशोक कुमार वशिष्ठ, श्रीकांत गुप्ता ,अजीत कुमार, चमन मुंडा, देवेंद्र कुमार सिंह, संजय यादव, संजय शर्मा, अनिल सिंह मौजूद थे।