Mine Safety Week celebrated at Bhurkunda ProjectMine Safety Week celebrated at Bhurkunda Project

रामगढ़: सीसीएल की भुरकुंडा कोलियरी स्थित बलकुदरा ओपन कास्ट माइंस पर शुक्रवार को 65वां खान सुरक्षा सप्ताह समरोहपूर्वक मनाया गया। डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (डीजीएमएस) आर.पी. ठाकुर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विशिष्ठ अतिथि आईएसओ सीबी प्रसाद, जीएम (सेफ्टी एंड रेसक्यू) आरके सिन्हा, और जीएम (ऑपरेशन) विनोद कुमार भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने झंडोत्तोलन और दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पूर्व उनके आगमन पर भारत-भारती विद्यालय, उरीमारी की छात्राओं ने तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत भुरकुंडा परियोजना के पीओ मनोज कुमार पाठक ने स्वागत भाषण से अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया

कार्यक्रम में स्कूल की बच्चियों द्वारा लोक गीत और नृत्य पर आधारित कार्यक्रम पेश किया। वहीं उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले कई कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों और अधिकारियों ने खान सुरक्षा के मद्देनजर अपने अपने विचार और सुझाव साझा किया।डीजीएमएस आरपी ठाकुर ने कहा कि खान से कोयला उत्पादन जोखिम भरा काम है। सुरक्षा नियमों का पालन करके ही सफलतापूर्वक कार्य किया जा सकता है।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

अवसर पर दिलीप कुमार सिंह, दीपक कुमार  संदीप कुमार, संदीप लिंडा, रितेश कुमार सिन्हा, ब्रजेश कुमार, रामजी यादव, विकास कुमार, शशि भूषण सिंह, प्रदीप मांझी, शंकर मांझी, अविनाश चंद्र, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार सिंह, अंकुर विश्वास, रमेश कुमार, एके सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पू सिंह, राजकुमार, मनोज राम, मनोज सिंह, ओम प्रकाश ओझा, रामानुज प्रसाद, अरविंद सहाय, दयानंद केसरी, रविंद्र साह, रामा शंकर दूबे, नीरज भट्ट, रमाकांत दूबे, सरोज राणा, लल्लन प्रसाद, अजीत सिन्हा, संजू यादव, सतनारायण गुप्ता, सहित अन्य मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!