रामगढ़: झारखंड पर्यटन विभाग ने सीसीएल की साझेदारी से माइनिंग टूरिज्म की दिशा में बड़ी पहल करते हुए इतिहास रच दिया है। माइनिंग टूरिज्म का अनूठा अनुभव लेने के लिए विभाग की तरफ से गुरुवार को मीडिया पर्सनल्स और इंफ्लूएंसर्स का एक समूह रामगढ़ पहुंचा। समूह में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे।

पर्यटकों ने सर्वप्रथम प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज पतरातू घाटी, मनोरम पतरातू लेक और खूबसूरत पलानी झरने का आनंद लिया। इसके उपरांत सभी सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत बिरसा परियोजना पहुंचे। जहां उन्होंने बिरसा परियोजना की ओपन कास्ट माइंस, उरीमारी साइलो सहित आसपास के क्षेत्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्हें खनन कार्य, माइनिंग टेक्नोलॉजी और पर्यावरणीय प्रबंधन के संबंध में जानकारी भी दी गई। 

बताते चलें कि देश में पहली बार माइनिंग टूरिज्म को लेकर झारखंड पर्यटन विकास निगम और सीसीएल ने पांच वर्षों के लिए बीते 21 जुलाई को समझौता किया है। जानकारी के अनुसार फिलहाल यात्रा के दो पैकेज उपलब्ध हैं। इको माइनिंग टूर के लिए 2500 रुपये + जीएसटी और धार्मिक माइनिंग टूर के लिए 2800 रुपये+ जीएसटी निर्धारित है। पैकेज में परिवहन और भोजन शामिल हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए jtdcltd@gmail.com पर मेल किया जा सकता है। 

 

Image courtesy Social media 

By Admin

error: Content is protected !!