रांची: कैश बरामदगी के मामले में सूबे के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जेल भेज दिया गया।
मंत्री आलमगीर आलम को बीते 15 मई को ईडी ने टेंडर कमीशन के मामले में गिरफ्तार किया था। तब से मंत्री ईडी की रिमांड पर थे। इससे पूर्व मामले में मंत्री के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर को भी जेल भेजा गया है। वहीं आईएएस अधिकारी और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव रहे मनीष रंजन से भी ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की है।
जानकारी के अनुसार कोर्ट में ईडी ने टेंडर कमीशन के मामले में पुख्ता सबूत दिए है। 14 दिनों की रिमांड में मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारियों ने गहन पूछताछ की है। घोटाला काफी बड़ा बताया जा रहा है। इससे जुड़े कई नेता और अधिकारी ईडी की रडार पर है। जांच चल रही है।