• मंत्री की अध्यक्षता में में हुई जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक
रामगढ़: मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री रामगढ़ सत्यानंद भोक्ता ने मंगलवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मांडू विधायक जेपी पटेल, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ विधानसभा सुनीता चौधरी, उपायुक्तचंदन कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, जिला परिषद सदस्यों सहित अन्य 20 सूत्री सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू ने सभी को पूर्व में हुई 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों कि विभागवार जानकारी दी। बैठक के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के वर्तमान स्थिति पर ध्यान देने एवं किसी भी क्षेत्र में किसी योजना में कार्य नहीं करने अथवा लाभुकों को लाभ न मिलाने संबंधित मामलों को त्वरित रूप से जिला प्रशासन तक पहुंचाने की अपील की।
वही मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन- शिलान्यास कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने एवं कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला परिषद रामगढ़ द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में निर्मित मार्केटिंग कॉम्पलेक्स के संचालन की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया । वहीं उन्होंने उप विकास आयुक्त को जिला परिषद की बैठक आयोजित कर योजनाओं के माध्यम से राजस्व में वृद्धि तथा आय के स्रोतों में बढ़ोतरी करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मंत्री ने जिला खनन पदाधिकारी से अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेने के क्रम में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में बालू के नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान मंत्री द्वारा गरीबी हटाओ कार्यक्रम अंतर्गत मनरेगा, एनआरएलएम, भूमिहीन परिवारों को भूमि वितरण, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, विभिन्न आवास योजनाओं, जलापूर्ति योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण, वन अधिकार पट्टा, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व उनकी वर्तमान स्थिति, निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्ति आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। वहीं योजनाओं के सफल संचालन एवं सभी जरूरतमंद तथा योग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर मंत्री द्वारा उपस्थित विधायकों, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के क्रम में कई निर्देश दिए गए।
जिला अंतर्गत विभिन्न कारखानों के नियम अनुसार संचालन एवं कारखाने में कार्यरत कर्मियों को निर्धारित मानदेय उपलब्ध कराने के मद्देनजर मंत्री द्वारा श्रम अधीक्षक रामगढ़ से इस दिशा में किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी ली गई। जिसके उपरांत मंत्री द्वारा श्रम अधीक्षक रामगढ़ को कारखाने की औचक जांच में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने सहित अन्य निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विधायकों ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सभी के समक्ष रखते हुए उनके जल्द निराकरण की मांग की। उनके द्वारा सड़क, बिजली, पेयजल पतरातू प्रखंड में 100 बेड के प्रीफैबरीकेटेड अस्पताल के निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा, प्रदूषण नियंत्रण, योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास की सूचना जनप्रतिनिधियों को देने, रोजगार संबंधित विभिन्न योजनाओं सहित अन्य मामले भी उठाए गए जिस पर माननीय मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को विशेष ध्यान देते हुए जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। दौरे के क्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता के द्वारा कुल 13 करोड़ 28 लाख 24 हजार रुपए की 36 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया वही उनके द्वारा 4 करोड़ 18 लाख 47 हज़ार रुपए की 7 योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया। बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।