रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराटांड़ पंचायत के उचरिंगा स्थित मुहर्रम मैदान में झंडा जलाने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया। स्थानीय लोगों की समझ-बूझ और पुलिस की सार्थक पहल से मामला शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में सुलझ गया।
मिली जानकारी के शुक्रवार की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने मुहर्रम मैदान में लगे झंडे को जला दिया। सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने झंडा जला देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं मैदान में लोगों की भीड़ जुट गई। लोग दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।
मामले की जानकारी पर पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता सदलबल पहुंचे। जहां थाना प्रभारी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई। मामले को लेकर गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच बातचीत हुई। थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया और त्वरित पहल करते हुए नया झंडा उपलब्ध करवाया। जिसे मैदान में स्थापित किया गया।
वहीं मामले पर स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां सभी ग्रामीण आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ रहते हैं और एक दूसरे के सुख-दुख में सहभागी रहते हैं। यह शरारती तत्वों का काम है।
मौके पर तालाटांड़ मुखिया प्रतिनिधि पंचम मुंडा, मो. सलीम, मो. इरफान, नदीम सरवर, युसूफ अंसारी, शहीद अंसारी, मो. दिलशाद रजा, शहनवाज अंसारी, मुख्तार अंसारी, वजीर अंसारी, रवानी अंसारी सहित कई मौजूद थे।