क्षेत्र के युवा ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन, करूंगी हर संभव मदद : अंबा प्रसाद

रामगढ़: विधायक अंबा प्रसाद के विधायक निधि से लगभग 5 लाख की लागत से मंगाये गये ड्रैगन बोट का राष्ट्रीय खेल दिवस पर मंगलवार को पतरातू लेक में उद्घाटन हुआ। विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर खिलाड़ियों के लिए केरल से मंगाई गई इस ड्रैगन बोट का विधायक ने पतरातु प्रखंड के नेतुआ टापू में फीता काटकर उद्घाटन किया।

डैम परिसर पहुंचने पर झारखंड ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों एवं नाविकों ने विधायक का जोरदार तरीके से फूल माला पहनकर स्वागत किया। विधायक अंबा ने इस अवसर पर युवक युवतियों का हौसला अफजाई करते हुए खुद भी पतरातू डैम में ड्रैगन बोट चलाया।

अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि नाविक प्रतियोगिता के लिए स्थानीय युवक युवतियों की सुविधा हेतु ड्रैगन वोट उपलब्ध कराया गया है। खिलाड़ियों की माँग पर संज्ञान लेते हुए तुरंत 5 लाख की अनुशंसा की गई। ड्रैगन बोट उपलब्ध कराया गया ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सके एवं राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। विधायक ने खिलाड़ियों के हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता, कुरसे पंचायत के मुखिया संदीप उरांव, हरिहरपुर पंचायत उप मुखिया प्रेम महतो, झारखंड ड्रैगन बोर्ड के सचिव संतोष कुमार, अर्जुन मुंडा, सुदर्शन मुंडा, दिलेश्वर मुंडा, भुवनेश्वर मुंडा, महादेव मुंडा, सुशीला देवी, सपना देवी, वजीर अंसारी, कलाम अंसारी, प्रयाग महतो, कपिल देव महतो, वीरेंद्र महतो, विजय मुंडा,जितेंद्र मुंडा, वरिष्ठ कांग्रेसी योगेंद्र सिंह, रमेश बेदिया, देव कुमार बेदिया, अजीत सिंह,आरती देवी, रामकुमार महतो पूजा कचछप सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!