तैलिक साहू भवन प्रेरणास्रोत, सर्व समाज के लिए होगा उपयोगी : अंबा प्रसाद
बड़कागांव: प्रखंड के बादम गांव में तैलिक साहू समाज बादम के सौजन्य से नवनिर्मित तैलिक साहू भवन का उद्घाटन विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज के हजारीबाग जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उर्फ इंदर बाबू, बड़कागांव तैलिक साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष जगत नंदन प्रसाद गुप्ता सहित अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर संयुक्त रूप से किया गया।
अवसर पर सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बादम तेली समाज के अध्यक्ष अर्जुन साव और संचालन पत्रकार नरेश कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि समाज द्वारा बनाए गए यह ऐतिहासिक भवन क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत है। तेली समाज के अलावा इस भवन का उपयोग बादम गांव के अन्य समाज के लोगों के लिए भी उपयोगी होगा। इस भवन निर्माण के लिए बादम तैलिक समाज को जितने भी प्रशंसा की जाए कम होगी।
बताते चलें कि उद्घाटन से पूर्व 26 अगस्त को कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय सप्तशती दुर्गा पाठ प्रारंभ हुआ था। जो 28 अगस्त को बेदी पूजन, कन्या पूजन पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ सप्तशती दुर्गा पाठ पंडित उदय पांडेय द्वारा संपन्न हुआ। यजमान के रूप में सिटन साव एवं धर्मपत्नी सरस्वती देवी, पुसन साव धर्मपत्नी एवं दुलारी देवी थे।
भवन उद्घाटन के अवसर पर अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज के प्रखंड सचिव कैलाश साव, उपाध्यक्ष पदम साव, भुवनेश्वर साव, कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार, केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश साव,केरेडारी मुखिया संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद साहू, पूर्व मुखिया तापेश्वर साव, पूर्व मुखिया दीपक दास, पूर्व शिक्षक महेंद्र नाथ पांडे, शीला देवी, रेणुका देवी, अजय कुमार गुप्ता, अधिवक्ता तापेश्वर साव, नरेश कुमार, मित्तलाल साव, जगन्नाथ साव, ढलन साहू, हरी साव, धनेश्वर प्रसाद, कजरू साव, मोहन साव, गिरधारी कुमार, गणेश साव, छात्रधारी कुमार, चंद्रिका साव, विक्रम गुप्ता, खेलावन साव, अर्जुन साव, विकास साहू, चंदन साव,अनिल प्रसाद, उमाशंकर कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, काशीनाथ साव, त्रिलोकी साव, अनिल साव, प्रदीप साव, लालदेव साहू, लालो साहु, अशोक साहू, गोपाल साहू, प्रकाश साहू, वीरेंद्र साव, दामोदर साव, उपेंद्र साव, फुलेश्वर साव,सुरेंद्र कुमार, सेवक साव, अजय साव, रविंद्र साहू, छकन साव, शंकर कुमार, गोविंद कुमार, अखिलेश कुमार, दिनेश साव, धर्मेंद्र साहू, अशोक कुमार, भुनेश्वर साहू, मोहन साहू, रघुनाथ साहू, महेंद्र साव, विनोद साव, सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला- पुरुष शामिल थे।