धरातल पर दिख रही हैं कल्याणकारी योजनाएं : अंबा प्रसाद

रामगढ़: झारखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पुनः शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पतरातु प्रखंड के सुंदरनगर, पटेलनगर, देवरिया पंचायत में शिविर लगाया गया। शिविरों में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी शामिल हुई।

इस क्रम में सुंदरनगर पंचायत में शिविर का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं पूरे पारदर्शिता के साथ जलाई जा रही हैं। धरातल पर जन कल्याणकारी योजना दिख रहीं हैं। लोग योजनाओं का पूरा लाभ लें और किसी प्रकार की असुविधा हो तो संपर्क जरूर करें। इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने गंगा सखी मंडल और गायत्री सखी मंडल , इन दोनों समूहों को 6-6 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

 दिवहीं, शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना व विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए भी आवेदन लिये गए।

बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ज़िले के सभी प्रखंडों में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक चलाया जायेगा।

मौके पर जिला कल्याण नोडल पदाधिकारी इंदु प्रभा, बीडीओ मनोज कुमार पाठक ,सीडीपीओ अनुपमा मिंज, अभियंता अनिल कुमार, पंचायत सचिव पूजा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण सिंह, राज किशोर पांडे, चंदन साहू, नारायण यादव, साहित कई लोग मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!