ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर रोड कनेक्टिविटी, तीन लंबे पुलों का भी होगा निर्माण- अंबा प्रसाद

बड़कागांव: विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी से बुंडू वाया कोले तक लगभग 24 किलोमीटर लंबे पथ निर्माण कार्य की रविवार को आधारशिला रखी। सड़क निर्माण के बाबत कराली विद्यालय के समीप सिलापट का अनावरण करके एवं विधिवत पूजा अर्चना कर विधायक अंबा प्रसाद ने पथ निर्माण कार्य का शीलान्यास की। वहीं केरेडारी पहुंचने पर विधायक अंबा प्रसाद का स्थानीय ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर ढोल ताशा के बीच स्वागत किया जिसके बाद पदयात्रा करते हुए विधायक कार्यक्रम स्थल तक पहुंची इसके बाद विधिवत शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थी, मेरी अनुशंसा पर माननीय मुख्यमंत्री ने सड़क बनाने का निर्देश विभाग को दिया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से इस सड़क निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्राप्त हुई।

विधायक ने कहा कि अति सुंदरवर्ती ग्राम पंचायत के लोगों को इस रोड के बनने से बेहतर रोड कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। वहीं सड़क निर्माण की आधारशिला रखने के बाद विधायक ने ग्राम बन्हे में हिंगवाही पुल, वारावल नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं हफुआ नाला पर पुल निर्माण कार्य का भी आधारशिला रखी। विधायक ने ग्राम हफुआ में ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत होते हुए यथाशीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, प्रमुख सुनीता देवी, मुखिया अशोक राम, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रीतम सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र गुप्ता, चंदन गुप्ता, मीडिया प्रभारी मनोज सिंह, पंचायत अध्यक्ष उमेश साव, रविंद्र कुमार पांडे, दिलीप गिरी, सुरेश राम, मोहम्मद तसलीम, बसंत गुप्ता, मंगल सिंह, विशेश्वर नाथ चौबे सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!