बड़कागांव: भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़कागांव प्रखंड में भक्तीभाव से संपन्न हुई। कई स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा को लेकर भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नापोखुर्द, गुरूचट्टी और बरवाडीह में आयोजित कार्यक्रम का विधायक अंबा प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया।

ग्राम गुरु चट्टी में कुशवाहा विश्वकर्मा पूजा समिति ट्रैक्टर यूनियन द्वारा आयोजित भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद ने शिरकत की एवं कार्यक्रम का उद्घाटन किया व घोषणा किया कि कुशवाहा धर्मशाला के सुंदरीकरण के लिए विधायक निधि से 5 लाख एवं एक डीप बोरिंग ग्रामीणों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है ।

मौके पर मुख्य रूप प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, नापो मुखिया गणेश साव, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, दिनेश प्रसाद, रामनवमी महासमिति बड़कागांव के अध्यक्ष बिंदु दांगी,ट्रैक्टर यूनियन के अध्यक्ष नारायण महतो,सचिव धीरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार, उप सचिव सोलंकी कुमार, उपाध्यक्ष किशोर कुमार,संरक्षक विजय महतो,रोहित कुमार महतो, पिंटू कुमार,सुधीर कुमार,नरेश कुमार, लाल किशोर महतो, दीपू महतो, रोहित कुमार, संजय प्रसाद,दामोदर महतो,अरविंद महतो समेत कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!