• विधायक सुनीता चौधरी ने झारखंड सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान राशी का किया वितरण
रामगढ़: डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल में रविवार को प्रबंधन समिति की बैठक में रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी में शामिल हुईं। अवसर पर उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा स्कूल को प्रदत्त अनुदान राशि को स्कूल शिक्षकों के बीच वितरित किया।
वहीं विधायक द्वारा पूर्व में दिए गए सुझाव पर सत्र 2024-25 से विद्यालय में खोरठा की पढ़ाई शुरू किए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषा और बोली को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। बैठक के दौरान स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा विधायक सुनीता चौधरी से स्कूल परिसर में मस्ट लाइट लगाने का आग्रह किया गया। जिसपर विधायक ने जल्द ही मास्ट लाइट लगवाने का आश्वासन दिया।
बैठक में शिक्षाविद वासुदेव महतो, सुजीत कुमार, अनुपमा सिंह, नीरज मंडल, अरुण बनर्जी, संजय बनारसी, प्रचार्य मुकुंद कुमार, उप प्राचार्य अनीता निर्मला, पूनम, सविता, पुनीत कुमार, चुरामन महतो, गीता, गुड़िया, बिरसा सहित अन्य उपस्थित थे।