बच्चों की शिक्षा के प्रति राज्य सरकार गंभीर : अंबा प्रसाद

रामगढ़: पतरातू के एसएस प्लस टू हाई स्कूल में शनिवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद  विशिष्ट अतिथि पतरातु प्रमुख कौशल्या देवी और पतरातू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने 393 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। मौके पर अंबा प्रसाद ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है। ऐसे में बच्चों से यह अपेक्षा है कि वे विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ लें और शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करें।

इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं इससे पूर्व स्कूल प्रबंधन द्वारा विधायक अंबा प्रसाद का गर्मजोशी से स्वागत किया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, मुखिया गिरजेश कुमार, अमित साहू, जयंत तुरी,सीताराम मुंडा, याकूब राय, नईम अंसारी, वासुदेव राम, जय सिंह, हरिदास साव, चंदन साव, डॉ.अशोक प्रसाद,कमलेश राम, रामकेवल सिंह, शौकत खान, अमर सिंह, कन्हैया रजक आदि उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!