रामगढ़: पतरातू प्रखंड के कटिया पंचायत में शनिवार को बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर किया। मौके पर पीवीयूएनएल के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि बीजेपी और आजसू के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बताया जाता है कि पीवीयूएनएल के सीएसआर फंड से कटिया बस्ती में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कटिया मुखिया किशोर कुमार महतो और संचालन पीवीयूएनएल सीएसआर विभाग के संजय सिंह ने किया।
इस दौरान विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा सामुदायिक भवन बनने से कटिया पंचायत के लोगों को में शादी-विवाह और अन्य सार्वजनिक आयोजनों में काफी सुविधा होगी। कम शुल्क में अधिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
मौके पर एनटीपीसी महाप्रबंधक देवदीप बोस, महाप्रबंधक परियोजना अनुपम मुखर्जी, उप महाप्रबंधक एचआर जियाउल रहमान, अमिताभ दत्ता, योगेश दांगी, विजय साहू, गंगाधर महतो, सतीश मोहन मिश्रा, गणेश ठाकुर, वारिस खान, संजय रजक, नंदकिशोर महतो, पंचायत समिति सदस्य अनीता जैन, सरिता देवी, किरण देवी, तेरूस देवी, पारिजात कुमारी, गोपाल महतो, बालकिशुन महतो, भुनेश्वर महतो, कालेश्वर महतो, धीरज चौधरी, राजेश पटेल, रणजीत तिवारी, मनीष कुमार, सुनील महतो, सुखन महतो, रविंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, मोहित महतो, कैलाश महतो, दिनेश महतो सहित अन्य मौजूद थे।