प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बढ़ रहा उन्नति की ओर : जेपी पटेल
हजारीबाग: जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत इंदरा पंचायत के करमाबेड़ा में रविवार को शंकर मुर्मू के घर से लेकर एन एच 33 स्थित फौजी होटल तक डीएमएफटी मद से पक्का पथ निर्माण का शिलान्यास रविवार को मांडू विधायक ने किया। विधायक ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।
अवसर पर विधायक जेपी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। गांव, शहरों से लेकर महानगरों तक कनेक्टिविटी बढ़ रही है। देश मजबूती के साथ उन्नति की ओर बढ़ रहा है। डीएमएफटी मद से झारखंड के गांव-टोलों तक सुविधाएं पहुंच रही है।
मौके पर मुख्य रूप से मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत के मुखिया देवकी महतो, अनिल राय, गिरजा शंकर, चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह, चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, जलेसर महतो, भाजपा विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, नागेश्वर साव, बिरेंदर पासवान, समाज सेवी, बासदेव सोरेन, मिहीं लाल, बिरसा मांझी, संतोष कुमार, सरोज, बिनोद कुमार केसरी, ओम प्रकाश गिरी सहित कई लोग मौजूद थे।