रामगढ़: विधायक ममता देवी ने रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। अवसर पर विधायक ने कहा कि किसान बिचौलियों की बजाय केंद्र में धान की बिक्री करें।
बताया जाता है कि गोला प्रखंड में में पांच धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे गोला पैक्स, हुप्पु पैक्स, सुतरी पैकस, गोला दर्पण एफपीओ चोकाद और डिमरा एफपीओ शामिल है। जहां किसान सरकारी दर पर धान बेच सकते हैं।
मौके पर डीएसओ रंजिता टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा, पैक्स अध्यक्ष नौशाद शहजादा, कमल शहजादा, संतोष सोनी, कमलेश कुमार महतो, दिलीप प्रसाद,उपेंद्र गोस्वामी, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद तौकीर, अल्ताफ शहजादा, अमित सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।