बन्हा और पकरार ग्राम वासियों को दिया साढ़े छः लाख की योजनाओं की सौगात

जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता : मनीष जायसवाल

हजारीबाग:  झमाझम बारिश के बीच सोमवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमदाग प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्राम वासियों को विकास योजनाओं की सौगात देने के साथ विधायक उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए।

विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत खपरियावां पंचायत के बन्हा टोला स्थित शंकरपुर-नृसिंह स्थान मार्ग पर अवस्थित कोनार नदी पुल के समीप से किया। यहां पहुंचने पर विधायक मनीष जायसवाल का लोगों ने गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। यहां विधायक निधि की राशि तीन लाख की लागत से निर्मित नदी की सीढ़ी के पास पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विधिवत नारियल फोड़कर और सिलावट का अनावरण कर उद्घाटन किया।

यहां से विधायक मनीष जायसवाल सलगांवा पंचायत के ग्राम पकरार पहुंचे। जहां विधायक निधि की राशि साढ़े तीन लाख़ रुपए की लागत से बने पकरार में पकाही मोड़ से शिव मंदिर तक पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। 

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। हर मौसम में खुद को जनता से जोड़े रखें इसका भरसक प्रयास करते हैं।

मौके पर विशेषरूप से विधायक मनीष जायसवाल के साथ कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कृषि एवं जन वितरण प्रणाली विभाग के विधायक प्रतिनिधि इंद्रनारायण कुशवाहा, कटकमदाग उपप्रमुख विमल गुप्ता, खपरियावां पंचायत मुखिया राजेश गुप्ता, सलगांवा पंचायत की मुखिया मधु रानी, आशीष वर्मा, लोचन यादव , विशाल वर्मा, रोशन कुमार सिंह, सुमंत कुमार सिंह, सुबोध वर्मा, प्रकाश प्रसाद, अशोक प्रसाद, बलदेव प्रसाद, टिंकू कुमार, दिलीप कुमार, इंद्र महतो, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

By Admin

error: Content is protected !!