जनहित के मुद्दों को नीतिगत फैसलों तक पहुंचाएंगे : प्रदीप प्रसाद
रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में हजारीबाग़ विधायक प्रदीप प्रसाद सम्मिलित हुए। विधायक ने सदन की कार्यवाही में सहभागिता निभाते हुए विधायी कार्यों और एजेंडे से अवगत हुए। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित प्रस्तावित नीतियों और योजनाओं की जानकारी लेते हुए चर्चा के लिए तैयारी की।
अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा प्रयास रहता है कि प्रत्येक सत्र में पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ अपने क्षेत्र की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं को सदन में प्रभावी रूप से उठाऊं। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सशक्त बनाना और जनहित के मुद्दों को नीतिगत फैसलों तक पहुंचाना ही मेरा प्राथमिक दायित्व है।
उन्होंने यह भी संकेत किया कि आगामी दिनों में शीतकालीन सत्र के दौरान वे अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कृषि, रोजगार और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों को क्रमबद्ध तरीके से सदन के पटल पर रखेंगे, ताकि नीतिगत स्तर पर ठोस निर्णय हो सके।
विधायक ने आशा व्यक्त की कि यह शीतकालीन सत्र रचनात्मक विमर्श, सार्थक बहस और जनहितकारी निर्णयों के लिए जाना जाएगा, तथा सरकार और विपक्ष दोनों की संयुक्त पहल से राज्य के विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
