किसानों की उन्नति राज्य सरकार की प्राथमिकता : विधायक 

रांची: कांके प्रखंड के उरुगुटू लैंपस लिमिटेड में मंगलवार को विधायक सुरेश कुमार बैठा ने धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही लैंपस में किसानों द्वारा धान बिक्री की शुरूआत हो गई। अवसर पर विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि क्षेत्र के किसान बिचौलियों को धान न बेचें। उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नति राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। किसानों की सुविधाओं और उनके परिवार के जीविकोपार्जन को लेकर सरकार हर संभव कार्य कर रही है।

बताया जाता है कि खरीफ विपणन 2024-25 के तहत सभी पंजीकृत किसानों को प्रति क्विंटल 2300 रुपये और 100 रुपये बोनस यानी कुल 2400 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

मौके पर प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, मुखिया पूजा किस्पोट्टा, पंचाय समिति सदस्य तारा देवी, उपर कोनकी मुखिया लाला महली, लैंप्स अध्यक्ष बासुदेव पाहन, सचिव आबिद अली अनवर, कांके बीसीओ सुदर्शन चौबे, कांके बीएओ नंदेश्वर दास, जनसेवक उत्तम वर्मा, जैनूल अंसारी, शमीम अंसारी, रीता देवी, मुस्तरी बेगम सहित कई मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!